शोक संदेश
श्री शांताराम किल्लेदार की धर्मपत्नी एवं दिलीप किल्लेदार, श्रीमती कविता धर्माधिकारी की माताजी, सौ. दिव्या किल्लेदार एवं श्री रविंद्रजी धर्माधिकारी की सासूमां
श्रीमती मंगला किल्लेदार
का आकस्मिक निधन 29 जून 2020 को गम है। शोकाकूल: समस्त किल्लेदार परिवार
102, सोनल अपार्टमेंट, 222 धनवंतरी नगर, इंदौर (म.प्र.) मो .9826470303
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अस्थिसंचय
मेरी धर्मपत्नी एवं अभय और रविराज
वडगांवकर की माताजी
अ.सौ.जयश्री वडगांवकर
का निधन 25.06.2020 को हो गया है ।
अस्थि संचय बुधवार , 01.07.2020 को सुबह 8.00 बजे पिपलियापाला, रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्हाट्सएप या
मो. 83497-86541, 98261-43884
पर व्यक्त कर सकते हैं ।
-:शोकाकुल:-
जयंत वडगांवकर
501,सी - विंग, राधे रिजेंसी, रेती मंडी रेल्वे क्रॉसिंग के पास, इंदौर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उठावना
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता हमारी माताजी एवं प्रकाश, दिलीप, विशवनाथ की काकीजी और दिनेश, संजय, अभय (गबर) की ताईजी एवं सन्नी, जैकी, विनोद, प्रिंस, खुशाल की दादीजी एवं
स्व. श्री मनोहरलाल जी की धर्मपली
श्रीमती पुष्यादेवी
का श्रीजी शरण 28.06.2020 रविवार को हो गया है। जिनका उठावना 30.06.2020 मंगलवार को दोपहर 4 बजे यादव गवली समाज धर्मशाला, छोटी ग्वाल टोली इंदौर। यहाँ पर धामनोद वालो का भी शामील है। -:शोकाकुल:-
जगदीश, राकेश अग्रवाल (मंगल चाट) इंदौर,
(मामा) स्व. राधेश्याम मित्तल
(भतीजा) संजय मित्तल धामनोद
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
भोग एवं अंतिम अरदास
गुरुमुख जनम संवार दरगह चलया|
सच्ची दरगह जाए सच्चा पिड मलया ।।
स्व . प्रकाश कौर छाबड़ा, सुरजीत कौर होरा(खण्डवा)
स्व. स. प्रीतम सिंह छाबड़ा के भ्राता
स.बलवंत सिंह छाबड़ा
26 जून 2020 को आकाल चलाना कर गए थे। उनके आत्मिक कल्याण हेतु रखाऐ गये श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति 30 जून 2020 मंगलवार को गुरूद्वारा तोपखाना साहेब, महात्मा गांधी रोड़, इंदौर पर होगी ।
उपरान्त 2 से 3 बजे तक कीर्तन एवं अंतिम अरदास ।
विशेष आग्रह- वर्तमान समय को देखते हुए आप घर पर ही रहकर बिछड़ी आत्मा के प्रति परमात्मा से अरदास करें कि वह उन्हें अपने
चरणों में निवास प्रदान करे ।
-:शोकाकुल:-
पुत्र- गुरमीत सिंह छाबड़ा (बिट्टू), दामाद- सुदर्शन सिंह छाबड़ा (जलगांव), गुरविन्दर सिंह वाघवा (खण्डवा), बलविन्दर सिंह अजमानी (सागर),
फर्म : छाबड़ा आटो मो. 9425081585
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
॥उठावना॥
स्व. सर सेठ हुकुमचंदजी के प्रपौत्र,
स्व. राजकुमारसिंहजी के पौत्र,
स्व . राजाबहादुरसिंह जी के पुत्र,
धीरेनसिंह के ज्येष्ठ भ्राता
स्व. श्री प्रवीण कुमार कासलीवाल
का आकस्मिक निधन दि .29.06.2020 को हो गया है । उठावना दिनांक 01.07.2020 को निज निवास, इन्द्र भवन, 3 एम.जी. रोड , इंदौर पर प्रातः 10 बजे रखा गया है । बैठक दिनांक 30.06.2020 से 10.07.2020 सायं 5 से 7 बजे तक रहेगी । वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर , आप सभी से निवेदन है कि अपने निवास पर ही नवकार महामंत्र का जाप कर श्रद्धाभाव व्यक्त करें ।
-:शोकाकुल:-
जम्बूकुमार सिंह, अजीतकुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, धर्मपत्नी- श्रीमती ज्योति कासलीवाल,
पुत्री - दामाद- जूही - दिव्यांश सिंघवी, नंदिता - यशभ सेठी, अनुज- प्रमोद, आमोद, विकास, कमलेश, लोकेश राहुल, भतीजे- विशाल, रौनक, विराट, अक्षत, श्रेयान्स नातिन- दिशा सिंघवी नाती- आदिराम सेठी पौत्र- विभाजित, राजवीर एवं समस्त कासलीवाल परिवार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Shoksandeshdaily मैं Online संदेश (Text/vidio- Format) देने के लिए
Achievergo97@gmail.com पर ई-मेल करें



Om shanti
ReplyDelete